दुर्ग में बदमाशों का खौफ स्कूल में बच्चों से मामूली बात पर चाकू व बैट से वार, दो छात्र घायल।

0

दुर्ग। मिडिल स्कूल मैदान बघेरा में चल रहे कबड्डी खेल प्रतियोगिता के दौरान हुए विवाद में एक अज्ञात आरोपी युवक ने दो स्कूली छात्रों पर चाकू ,बैट से वार कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक मिडिल स्कूल मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें बघेरा, कोटनी , मोहलाई सहित आसपास के स्कूलों के बच्चे शामिल हुए थे। कबड्डी प्रतियोगिता में मोहलाई की लड़कों की टीम हार गई थी। वहीं बालिकाओं की टीम ने जीत दर्ज कर लिया था। लड़कियों द्वारा जीत दर्ज करने पर वहां शोर होने लगा और कई लोग हारने वाली टीम को हूटिंग भी करने लगे। इसी दौरान एक आरोपी जो किसी स्कूल में नहीं पढ़ता था वह गुस्से में आकर अपने पास रखे चाकू से हिमेश देवांगन पिता राकेश देवांगन पर चाकू से वार कर दिया जिससे दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्कूली छात्र हिमेश देवांगन के पेट में चोटे आई। इसी दौरान उसका एक साथी वामन निषाद पिता महेश निषाद बीच बचाव करने गया तो आरोपी ने उसकी भी बैट से पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए,,,,

आपको बता दे की अब चाकूबाज़ी की घटना आम बात हो गयी है आरोपियों का पुलिस पर कोई खौफ नज़र नहीं आ रहा है पुलिस विभाग के कई दावे फेल नज़र आ रहे है ऐसे मे आम जनता पर खौफ का माहौल पैदा हो रहा है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.