दुर्ग-भिलाई में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन और अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान, 14 पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
दुर्ग, । दिनांक 11 जून 2025 को शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक दुर्ग, भिलाई नगर और छावनी अनुविभाग में सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन और अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, भिलाई नगर और छावनी के नेतृत्व में यह संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें तीनों अनुविभागों के थाना क्षेत्रों में गश्त कर चेकिंग की गई और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए कुल 14 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
छावनी अनुविभाग
थाना छावनी, जामुल, खुर्सीपार, पुरानी भिलाई और कुम्हारी क्षेत्र में चेकिंग की गई।
थाना जामुल से 4 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
होटल, ढाबे, ठेले और दुकानें रात 11:30 बजे तक बंद कराई गईं
दुर्ग अनुविभाग
थाना दुर्ग, मोहन नगर, पद्मनाभपुर और पुलगांव में चेकिंग की गई।
पद्मनाभपुर से 3 और मोहन नगर से 3 व्यक्तियों पर कार्यवाही
भिलाई नगर अनुविभाग
थाना सुपेला, नेवई और भिलाई नगर क्षेत्र में कार्रवाई की गई।
सुपेला से 3 और नेवई से 1 व्यक्ति पर कार्यवाही
कुल कार्यवाही:
14 व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई
सार्वजनिक स्थलों पर अड्डेबाजी और शराब सेवन पर पुलिस की निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी