खुर्सीपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चिट्टा/हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

0

भिलाई, । खुर्सीपार थाना पुलिस ने नशीले पदार्थ चिट्टा/हेरोइन की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद कर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

सुबह लगभग 6:05 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल टी-शर्ट और कत्थई रंग की बरमूडा पहनकर सिद्धी बैट्री दुकान के सामने, नहर किनारे, ट्रांसपोर्ट नगर रोड खुर्सीपार में चिट्टा/हेरोइन बेच रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद खुर्सीपार थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर घेराबंदी की।

 

पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को पकड़कर तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से काले प्लास्टिक की झिल्ली में रखा गया कुल 05.30 ग्राम नशीला पदार्थ (चिट्टा/हेरोइन) बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक शाह, उम्र 36 वर्ष, निवासी इंदिरा चौक, न्यू खुर्सीपार, भिलाई बताया।

 

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 114/2025, धारा 21(क), 27(क) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

दीपक शाह, पिता स्व. मन्नु राम शाह, उम्र 36 वर्ष

पता: इंदिरा चौक, न्यू खुर्सीपार, भिलाई, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)

 

जप्त सामग्री:

 

05.30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन

काले रंग की प्लास्टिक झिल्ली में पैक

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

थाना प्रभारी वंदिता पनिकर

सहायक उप निरीक्षक नेतराम पाल

आरक्षक सुभाष यादव, शैलेन्द्र यादव, तेजप्रकाश साहू, गोविंद ठाकुर

 

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशीले पदार्थों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.