पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT ने क्राइम लोकेशन पर जांच शुरू की
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले की जांच करने SIT बुधवार को क्राइम लोकेशन पहुंची है। जिस सेप्टिक टैंक से मुकेश की लाश निकाली गई थी, अब उसका पूरा स्लैब निकाला गया है। SIT की टीम बारीकी से हर एक पहलुओं की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में 3 मुकेश के चचेरे भाई ही हैं।
इस हत्याकांड के बाद सरकार ने SP मयंक गुर्जर (IPS) के नेतृत्व में 11 सदस्यीय SIT टीम का गठन किया था। वहीं SIT टीम लगातार इस घटना की छानबीन कर रही है। हत्यारों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर में मुकेश की हत्या की प्लानिंग बनी थी। वहीं सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश ने 1 जनवरी की रात मुकेश को सुरेश के बैडमिंटन कोर्ट परिसर में डिनर करने बुलाया था। इसके बाद से मुकेश लापता था। 3 जनवरी की शाम मुकेश की लाश ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बैडमिंटन कोर्ट परिसर के सेप्टिक टैंक में मिली थी।
इसके बाद सुरेश चंद्राकर खुद हैदराबाद भागा और अपने भाई रितेश को रायपुर की तरफ भगा दिया था। वहीं पुलिस ने शव बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये हैं SIT टीम के सदस्य मयंक गुर्जर (IPS), ASP बीजापुर रुचि वर्मा – DSP दंतेवाड़ा शरद जायसवाल – DSP बीजापुर गीतिका साहू – DSP जगदलपुर, दुर्गेश शर्मा – TI बीजापुर, वीरेंद्र श्रीवास्तव – TI बीजापुर ,चंद्रशेखर श्रीवास, TI, फरसपाल (दंतेवाड़ा) रिजवान अहमद , TI बीजापुर गौरव तिवारी – TI जगदलपुर (रेंज साइबर थाना) मुकेश पटेल – SI – बीजापुर विवेकानंद पटेल – SI