कांग्रेस से कृष्णा चंद्राकर,सुजीत बघेल तो भाजपा से सुशील यादव, दिलीप पटेल उपकार चंद्राकर चरौदा निगम ओबीसी होते ही प्रथम नागरिक बनने दावेदारों के नाम उछलने लगे।

0

कांग्रेस से कृष्णा चंद्राकर,सुजीत बघेल तो भाजपा से सुशील यादव, दिलीप पटेल उपकार चंद्राकर चरौदा निगम ओबीसी होते ही प्रथम नागरिक बनने दावेदारों के नाम उछलने लगे।

भिलाई-3 (जनमत) चरोदा निगम ओ. बी. सी आरक्षित होते की कांग्रेस भाजपा से दावेदारों के नाम जनता में उछलने लगा है, जहां कांग्रेस से सभापति कृष्णा चंद्राकर,सुजीत बघेल का नाम चर्चा में है , वही भाजपा से चरोदा निवासी वरिष्ठ कार्यकर्ता सुशील यादव, तो मिलाई ३ वर्तमान विधायक प्रतिनिधि 4 बार के पार्षद दिलीप पटेल का व उपकार चन्द्राकर का नाम सामने आ रहा है, हालांकि भिलाई चरौदा निगम का चुनाव 2026 में होना है , लेकिन आरक्षण होते ही चुनावी माहौल हो गया है । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.