भिलाई 3 में आई जी की गाड़ी के सामने ही बे ढंग बस चलाने वाले बस ड्राइवर की लगाई क्लास।

0

भिलाई 3 (जनमत) । आज दुर्ग रेंज आई जी गोपाल गर्ग अपने वाहन से रायपुर के तरफ जा रहे थे अभी हैदराबाद पासिंग की ऑरेंज कम्पनी की गाड़ी के ड्राइवर के द्वारा बेढंग तरीके से नेशनल हाईवे पर गाड़ी चला रहा था, जो किसी दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहा था , जिसके बाद तत्काल दुर्ग आई जी ने थाना पुरानी भिलाई को सूचना देकर गाड़ी को सड़क किनारे लगवाया और ड्राईवर को अनियंत्रित रूप से सवारी बैठाकर बस चलाने पर फटकार लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करने निर्देश दिए है । जिसके बाद थाना पुरानी भिलाई के द्वारा मामले में कार्यवाही करने की खबर सूत्रों से आ रही है । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.