रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग में सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दबे
रायपुर । रायपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स में सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए। इनमें से 9 को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि 2 मजदूर अभी भी सेंट्रिंग के नीचे दबे हुए हैं। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई है और पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कलेक्टर गौरव सिंह और पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा तीन मंजिला रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स के निर्माण के दौरान छत ढलाई के समय हुआ है।
एक प्रत्यक्षदर्शी मजदूर ने बताया कि इस हादसे में 11 मजदूर दबे हुए थे। 9 घायलों को निकालकर हॉस्पिटल भेजा गया है। यह हादसा छत ढलाई के समय हुआ है, जब सेंट्रिंग अचानक गिर गई और मजदूर उसके नीचे दब गए।
पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं और दबे हुए मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।