सुपेला (जनमत)। सुपेला थाना क्षेत्र में एक लंबे अर्से से मस्जिद के पीछे राजू चौहान नामक युवक द्वारा सट्टा का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है , बता दे कि सुपेला गदा चौक जाने वाले रास्ते में पड़ने वाली मस्जिद के पीछे गली में खुलेआम शिव मंदिर के पास चार से पांच गुर्गे रखकर सट्टा पट्टी का काम किया जा रहा है बता दे कि सट्टे के अलावा बांबे में चलने वाले हाथी उड़ फुटबॉल पर ऑफलाइन दाव लगाने का भी खेल खेलाया जाता है ।
पुलिस की नजर से कैसे बचा हुआ है शहर के बीच में सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार , वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भी अवैध सट्टा जुआ चलाने पर कार्यवाही की बात की थी ऐसे में अवैध सट्टा पट्टी का ये खेल धड़ल्ले से चल रहा है।