जामुल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग । दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोवर्धन जोशी ने अपने साथी सूरज बंजारे के साथ मिलकर ग्राम मुड़पार स्थित मकान में चोरी की थी।

 

पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को प्रार्थी श्याम सिंह चैधरी ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम मुड़पार का रहने वाला सूरज बंजारे और गोवर्धन जोशी ने रात्रि 8:30 बजे करीबन घर के दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर अंदर प्रवेश कर पेटी में रखे नगदी 1000 रुपये और आधार कार्ड चोरी कर ले गए हैं।

 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने आरोपी सूरज बंजारे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी गोवर्धन जोशी फरार था। पुलिस ने आरोपी को आज दिनांक 14 जनवरी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

 

आरोपी से पूछताछ करने पर उसने सूरज बंजारे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी की रकम 200 रुपये और आधार कार्ड पुलिस को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 14 जनवरी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

 

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि महफूज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, जी. सामुएल, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.