कोरबा में संक्रांति के दिन दर्दनाक हादसा: मनाली ट्रिप से लौट रहे 3 युवाओं की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 2 युवतियों की मौत
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां मनाली ट्रिप से लौट रहे 3 युवाओं की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।
हादसा बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के पास स्थित एक डिपोजल फैक्ट्री के नजदीक हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण कार को तेज रफतार से चलाना और ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण खोना है।
मृतकों की पहचान मोनिका चटर्जी (25 वर्ष) और दीक्षा राठौर (26 वर्ष) के रूप में की गई है। घायल युवक का नाम देवराज लांजेकर है, जिसका इलाज अभी जारी है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में 3 लोग सवार थे, जो मनाली से घूमकर लौट रहे थे। वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से अपनी कार में कोरबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा
गिरी।