विष्णु देव जी साय ने साय -साय बिजली के बिल में बेहताशा वृद्धि की है सीधा-सीधा छत्तीसगढ़ के किसान एवं गरीब परिवार साथ हीसाथ मध्यमवर्गीय परिवार के साथ जेब में डाका

0

भिलाई शहर जिला कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष भाई सुप्रिय टेम्भूरकर (आनंद) एवं चरोदा के कांग्रेस के कार्यकर्ता विनोद कुमार ने अपने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति माध्यम से बताया कि

छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार जिसकी मुखिया माननीय श्री विष्णु देव जी साय ने साय -साय बिजली के बिल में बेहताशा वृद्धि की है सीधा-सीधा छत्तीसगढ़ के किसान एवं गरीब परिवार साथ हीसाथ मध्यमवर्गीय परिवार के साथ जेब में डाका डालने का कार्य किया है

एक तरफ केंद्र में बैठी भाजपा सरकार महंगाई की मार से वैसे भी छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त है। और उसके ऊपर यह बिजली बिल की बेहताशा वृद्धि ।

एक तो केंद्र सरकार की योजना के अनुसार दबाव पूर्वक डालकर आम जनता से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है और स्मार्ट मीटर से अनाप-शनाप बिजली के बिल आ रहे हैं इससे भी जनता त्रस्त है आप इसके ऊपर से कहना ही क्या समस्त छत्तीसगढ़ में अघोषित रूप से विद्युत कटौती छत्तीसगढ़ की आम गरीब जनता केंद्र और राज्य सरकार के फैसले से पूरी तरह पीस रही है और रही सही बिजली के बिजली के दामों में वृद्धि कब से पूरा कर दिया इसके पूर्व में जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सरकार थी तो सभी वर्गों के लिए बिजली बिल हाफ की योजना लेकर आई थी और उसे तत्काल लागू भी किया गया था इसे छत्तीसगढ़ की आम जनता काफीखुश थी बिजली की भारी भरकम बिलों से उन्हें राहत भरा था

परंतु वर्तमान भाजपासरकार ने बिजली बिल बढ़ाकर घरों मेंअंधेरा सा कर दिया है

वैसे भी छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार सभी वर्गों में

सिर्फ लूटने का ही काम किया है जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है छत्तीसगढ़ की आम जनता त्रस्त हो चुकी है और इसके ऊपर यह है कि केंद्र सरकार जो कि वह भी भाजपा की सरकारहै उसने दबाव पूर्वक जनता पर डालकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है स्मार्ट मीटर से अनाप-शनाप बिजली बिल आ रहे हैं इससे भी छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो गई है इसकेअलावा छत्तीसगढ़ के किसान इस भरे बरसात के मौसम में जहां अपनी खेती किसानी पर लगना चाहिएथा वे सोसाइटी खाद लाने का चक्कर काट रहे हैं और उन्हें खाद नहीं मिल रहा है छत्तीसगढ़ के किस भी त्रस्त हैं

अगर छत्तीसगढ़ की सरकार

सबसे महत्वपूर्ण योजना पर काम कर रही है वह है ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में शराब दुकान खोलना

जबकि सत्ता केपूर्व आम जनता से यह बोलकर आए थे कि जब हम सत्ता में बैठेंगे तो शराब बंदी का कार्य करेंगे

पर हुआ इसका उल्टा

जाने की कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आम जनता पर हर तरह से चाबुक चल रही है

और जनता इस जागू की मार सह रही है

प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जल्द ही बिजली बिल एवं अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.