भिलाई 3 के युवक को म्युचल वह सिम कार्ड मामले में हुई थी गिरफ्तारी , महादेव बुक के लिए करोड़ों का काम,, महंगी गाड़ी ओर घर की जांच अधूरी?
भिलाई 3 चरोदा से ऑनलाइन सट्टा बैटिंग ऐप में म्यूचुअल खाता सहित फर्जी सिम मामले में भिलाई 3 के कुलदीप उर्फ मोनू की गिरफ्तारी के बाद से ही शहर में चर्चा है कि एक बेरोजगार युवक के द्वारा क्षेत्र में लाखों का महंगा मकान सहित महंगी कार तक खरीद लिया गया वही लोहे जैसे मोटे मोटे सोने के चेन और लक्जरी लाइफ़ और रोजाना हजारों के खर्च सहित अचानक हाई प्रोफाइल लाइफ़ स्टाइल जी रहा था , रायपुर पुलिस के द्वारा लगातार म्युचल अकाउंट सहित अन्य साइबर मामले में जांच के बाद भिलाई 3 के कुलदीप उर्फ मोनू का नाम सामने आया जिसके बाद फर्जी सिम कार्ड ओर ऑनलाइन सट्टा बैटिंग ऐप के मामले में 10 दिन पहले गिरफ्तारी हुई है , वही एक तरफ ऑनलाइन सट्टा से कमाए गए रुपए वह संपति को जब्त करने की भी बात सामने आ रही है , फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार मोनू से भिलाई चरोदा के कई महादेव बुक वह अन्य सट्टा प्लेटफॉर्म से जुड़े युवाओं की खोज खबर मिल सकती है ।
वही युवा सटोरियों के लिए हवाला का पैसा भी इधर उधर करने की खबर सूत्रों में , सूत्र बताते है कि कुलदीप के द्वारा रायपुर के एक सेठ के साथ साथ गांठ कर 10 प्रतिशत में हवाला का काम के महादेव के रुपए को ठिकाने लगाया जाता था , पूर्व में भिलाई 3 स्टेट बैंक के बाजू में एक निजी बैंक में लगे डेबिट सीज के 5 लाख रुपए को सेटिंग कर निकालने की भी खबर है ।