पुलिस कंट्रोल रूम दुर्ग में काईम डायजेस्ट की समीक्षा बैठक आयोजित

0

दुर्ग जिले में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण एवं पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रूम में काईम डायजेस्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी, पाटन एवं धमधा के नगर पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारियों के रीडर शामिल हुए।

 

 

समीक्षा के दौरान एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध, चालान, तथा धारा 173(8) जा. फौ. / 193(9) बीएनएसएस के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। एक्सीडेंट से संबंधित मामलों में विवेचकों को IRAD एवं EDAR का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने का टास्क सौंपा गया।

 

हिट एण्ड रन मामलों में भी शीघ्र कार्रवाई कर पीड़ितों को समय पर सहायता राशि दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने और जनसंपर्क बढ़ाने के लिए बीट प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इसके तहत थाना क्षेत्र में पदस्थ प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय करने के निर्देश दिए गए।

 

बैठक में यातायात शाखा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं सभी अनुभागों के रीडर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.