थाना नेवई पुलिस ने गांजा बिक्री करते तीन आरोपी पकड़े, 1.23 किलो गांजा समेत मोबाइल और वाहन जब्त

0

ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत नेवई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन समेत कुल 1.30 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।

 

दिनांक 25 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बैकुंठधाम मंदिर नर्सरी के पास कुछ लोग गांजा बेच रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए नेवई पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी और तीन आरोपियों — सुजल सिंह, सोनू साहू उर्फ शेखर और एक विधि से संघर्षरत बालक — को रंगे हाथ पकड़ लिया।

 

जप्त सामग्री का विवरण इस प्रकार है:

 

सुजल सिंह के कब्जे से:

गांजा सहित सफेद बोरी (1.238 किलोग्राम) — कीमत ₹10,000

स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 CN 7170) — कीमत ₹40,000

Apple iPhone 15 (पुराना) — कीमत ₹30,000

कुल जप्त: ₹80,000

सोनू साहू उर्फ शेखर के कब्जे से:

स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 CQ 3859) — कीमत ₹40,000

गांजा बिक्री की नगदी ₹1,000

Oppo Reno 21 मोबाइल (पुराना) — कीमत ₹5,000

कुल जप्त: ₹46,000

विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से:

गांजा बिक्री की नगदी ₹500

Poco C50 मोबाइल — कीमत ₹4,000

कुल जप्त: ₹4,500

जप्त कुल संपत्ति: ₹1,30,500

 

प्रकरण क्रमांक 216/2025 में धारा 20(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

 

इस मामले में एक अन्य आरोपी अभिषेक (निवासी सुपेला, भिलाई) घटना दिन से फरार था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और रिमांड पर जेल भेजा गया।

 

पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों में उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक और आरक्षकों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुर्ग पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार और परिवहन पर आगे भी सख़्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.