दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है: एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त!

0

दुर्ग । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश में चेकिंग अभियान तेज हो गई है। इसी अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे एक बड़ी कार्रवाई की है। अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की है, जो एक व्यापारी की बताई जा रही है।

 

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। वाहन चेकिंग के दौरान अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार की तलाशी ली, जिसमें एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिली। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोई कागजात नहीं दिखाने पर कार से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की गई है। यह पैसा व्यापारी का है।

 

मामला एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस मामले की सूचना दे दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.