भिलाई में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 2 दिनों के भीतर किया गिरफ्तार

0

भिलाई । भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय लाल दास चतुर्वेदी का शव आईआईटी भिलाई के पास एक तालाब में मिला था। शुरुआती जांच में पुलिस को मामला शराब के नशे में पानी में गिरने से मौत का लग रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि लाल दास की मौत गले और सीने में गहरी चोट लगने से हुई है।

 

पुलिस ने बताया कि लाल दास के परिजनों ने शिकायत की थी कि 16 जनवरी से वो घर नहीं आया। 18 जनवरी को आईआईटी तालाब की तरफ शौच के लिए गए एक व्यक्ति ने स्मृति नगर पुलिस को बताया कि तालाब के पास एक लाश पड़ी है। जिसकी पहचान लाल दास चतुर्वेदी के रूप में हुई।

 

पुलिस ने बताया कि लाल दास शराब पीने का आदी था। उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि लाल दास की हत्या की गई है और उसका ई-रिक्शा भी गायब है। पुलिस ने 2 दिनों के भीतर हत्या के आरोपी आयुष बागडे को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस ने बताया कि आयुष बागडे ने अपने तीन अपचारी बालक मित्रों के साथ मिलकर लाल दास की हत्या की थी। पुलिस ने आयुष बागडे और तीन अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आयुष बागडे पहले भी जेल में रह चुका है। वह अपराधिक पृष्ठभूमि का है। पुलिस ने बताया कि आयुष बागडे को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, उनि दीपक सिंह चौहान, प्रआर. अमर सिंह उपेन्द्र सिंह, आरक्षक सुर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश राजपुत, कुलदीप शुक्ला एसीसीयु की टीम सउनि पूर्णबहादूर आर. पन्ने लाल, आर. जुगनु सिंह, शिव मिश्रा, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.