राजनांदगांव में बस हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल
राजनांदगांव । राजनांदगांव से घुमका जा रही एक बस तिलाई के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में 25 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है ¹।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह घटना रविवार सुबह उस वक्त हुई, जब जागीरदार ट्रेवल्स की यह बस अपने निर्धारित मार्ग पर थी। चालक का बस से नियंत्रण हट गया और बस सीधा सड़क किनारे लगे पेड़ से जा भिड़ी। बस में बैठे यात्री इस अप्रत्याशित घटना से घबरा गए और चीख-पुकार मच गई।
मौके पर प्रशासन की सक्रियता घटना की सूचना मिलते ही चिखली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल भेजा। घायलों की स्थिति अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कई यात्रियों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ मामूली रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल डॉक्टरों की टीम सभी का इलाज कर रही है।