दुर्ग में नगरीय निकाय चुनाव-2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
दुर्ग। नगरीय निकाय चुनाव-2025 के अंतर्गत नामांकन जमा करने के दूसरे दिन नामांकन निरंक रहा। अध्यक्ष/महापौर के 05 और पार्षद के 92 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं।
नगर निगम दुर्ग अंतर्गत पार्षद के लिए 57, नगर पालिका परिषद कुम्हारी अंतर्गत अध्यक्ष के लिए 01 और पार्षद के लिए 05 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं। इसके अलावा, नगर पालिका परिषद अहिवारा अंतर्गत अध्यक्ष के लिए 02 और पार्षद के लिए 07 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं।
नगर पंचायत धमधा अंतर्गत अध्यक्ष के लिए 01, नगर पंचायत पाटन अंतर्गत पार्षद के लिए 15 और नगर पंचायत उतई अंतर्गत अध्यक्ष के लिए 01 एवं पार्षद के लिए 08 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा खरीदी की गई है।
सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में नगर निगम दुर्ग आम निर्वाचन 2024-25 के निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से संचालन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक आज कलक्टोरेट सभा कक्ष में संपन्न हुई।