दुर्ग में जमीन का सौदा करने के दौरान धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ थाना में एफ आई आर दर्ज

0

जमीन का सौदा करने के दौरान धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ थाना में एफ आई आर दर्ज करने का आदेश न्यायालय ने दिया है। परिवादी अनूप कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता अभिषेक वैष्णव के जरिए न्यायालय में परिवाद दायर किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रवि कुमार कश्यप की कोर्ट ने कहा कि आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के अवलोकन में प्रथम दृश्टया प्रस्तावित आवेदन मे अभियुक्त गण द्वारा अपराध करना प्रतीत हो रहा है। अतः अपराध कारित किए जाने के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना उपरांत स्थिति कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करें।

प्रार्थी अनूप कुमार सिंह निवासी सेक्टर 7 भिलाई ने अपने अधिवक्ता अभिषेक वैष्णव के माध्यम से शीला देवी निवासी महाराजगंज जिला गोरखपुर, श्रीमती मीरा देवी निवासी रामपुर जिला गोरखपुर ,रविंद्र साहनी निवासी खाकी टोला देवरिया, बिंद्रावती निवासी रामपुर जिला गोरखपुर के खिलाफ परिवाद दायर किया था। परिवादी ने न्यायालय को बताया था कि जमीन का सौदा होने के दौरान रविंद्र साहनी, धर्मेद्र साहनी, मीरा देवी प्रार्थी के पास सितंबर 2022 में आए और साथ में असलघ शीला देवी के स्थान पर बिंद्रावती आई थी। इनके साथ एक अन्य महिला और थी जिसे प्रार्थी पूर्व से उस समय तक नहीं जानता था कि वास्तव में यह असली शीला देवी थी। इन लोगों ने प्रार्थी को बताया कि पूर्व में उनके पिता जोगी लाल के हक स्वामी की ग्राम कोहका में भूमि है। जोगी लाल की मृत्यु के बाद उपरोक्त आरोपीगण ही जमीन के एकमात्र वारिसान है। उन्होंने परिवादी को बताया था कि जोगी लाल के चारों वारिसानों के नाम जमीन का नामांतरण हो गया है। सभी लोग जमीन बेचने के इच्छुक है। तब प्रार्थी ने कहा कि एक ग्राहक रूबी है जो उसके परिचित मोहम्मद इरफान की पत्नी है। उन्हें कोहका में प्लांट की आवश्यकता है उन्हें बुला लेता हूं, जमीन दिखा देते हैं। चारों प्रस्तावित आरोपियों सहित असली शीला देवी भी अन्य आरोपीगण के साथ प्रार्थी व रूबी को ले जाकर मौके पर जमीन दिखाए थे। जमीन पसंद आ जाने पर सौदा 30 लाख 19 हजार रुपए में हुआ था। इस सौदे को लेकर 25 सितंबर 2022 को नगद 300000 रुपए रूबी ने दे दिए थे। इस दौरान प्रार्थी और रूबी ने पूछा कि यह महिला जो वास्तव में शीला देवी थी वह क्यों आई है तो आरोपी गण ने बताया कि यह दूर की रिश्तेदार है और गोरखपुर से आई है। वह हमारे साथ ही वापस चले जाएगी। इस पर प्रार्थी को कोई शक नहीं हुआ था जबकि वह महिला वास्तविक शीला देवी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.