दुर्ग में सुने घर का ताला तोड़कर जेवरात व रकम की चोरी
दुर्ग। घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व रकम की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 ए, 331(4 )के तहत अपराध दर्ज किया है ।पुलिस ने बताया कि प्रार्थी लक्ष्मी नाथ निर्मल राजेंद्र विहार उमरपोटी निवासी है और वह बीएसपी प्लांट से सेवानिवृत हुआ है। 23 जनवरी को उसके पोते की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर वह परिवार सहित घर में ताला लगाकर अपने बेटे के यहां गया हुआ था। पड़ोसियों ने सूचना दी कि में गेट एवं दरवाजे का लाक टूटा हुआ है।वापस आकर प्रार्थी ने देखा कि आरोपी ने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखे अलमारी का भी ताला तोड़ दिया था। अलमारी में रखे सोने का कंगन एक जोड़, मंगलसूत्र दो नग, लॉकेट तीन नग, झुमका एक जोड़ी, चैन एक नग ,अंगूठी एक नग, बच्चों का लॉकेट दो नग, कान की बाली दो नग, चांदी के सिक्के 8, बिछिया दो जोड़ी, बच्चों की पायल एक जोड़ी सहित नगदी रकम 17,300 की चोरी अज्ञात चोर ने कर ली थी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।