महिला रक्षा टीम दुर्ग का “ऑपरेशन विश्वास” अभियान
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत महिला रक्षा टीम द्वारा रामनगर स्थित इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्र-छात्राओं को अनजान व्यक्तियों से निजी जानकारी साझा न करने, मोबाइल का सुरक्षित उपयोग, साइबर अपराध, महिला संबंधित अपराधों एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार किया गया और इसका उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई।
दुर्ग । कार्यक्रम के दौरान महिला रक्षा टीम द्वारा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, पास्को एक्ट, नशे से होने वाली शारीरिक-मानसिक समस्याओं तथा नशा छोड़ने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही आवश्यक इमरजेंसी नंबरों जैसे –
112, 9479192099, 1930 – के बारे में विस्तार से बताया गया।
सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई कि वे किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें, मोबाइल में आवश्यक नंबर सुरक्षित रखें और किसी समस्या का सामना करने पर अपने अभिभावकों या शिक्षकों से बात करें।
इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 145 छात्र-छात्राएं, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण तथा महिला रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।