महिला रक्षा टीम दुर्ग का “ऑपरेशन विश्वास” अभियान

0

नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत महिला रक्षा टीम द्वारा रामनगर स्थित इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

▫️ छात्र-छात्राओं को अनजान व्यक्तियों से निजी जानकारी साझा न करने, मोबाइल का सुरक्षित उपयोग, साइबर अपराध, महिला संबंधित अपराधों एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

 

▫️ अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार किया गया और इसका उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी दी गई।

 

दुर्ग । कार्यक्रम के दौरान महिला रक्षा टीम द्वारा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, पास्को एक्ट, नशे से होने वाली शारीरिक-मानसिक समस्याओं तथा नशा छोड़ने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही आवश्यक इमरजेंसी नंबरों जैसे –

112, 9479192099, 1930 – के बारे में विस्तार से बताया गया।

 

सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी गई कि वे किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें, मोबाइल में आवश्यक नंबर सुरक्षित रखें और किसी समस्या का सामना करने पर अपने अभिभावकों या शिक्षकों से बात करें।

इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 145 छात्र-छात्राएं, प्रधानाचार्य और शिक्षकगण तथा महिला रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.