जांजगीर-चांपा में तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

0

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में तालाब में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का है जो तीन अलग-अलग परिवारों से थे और इनमें भाई-बहन भी शामिल हैं।

 

घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। सभी बच्चे 5-8 साल के बीच के थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.