महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की यूपी में दर्दनाक मौत, 3 घायल

0

रायपुर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार देर शाम वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हुआ।

 

हादसे में एक क्रेटा कार और एक ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर पास के एक मकान में जा घुसी। टक्कर के बाद ट्रेलर चाय पीने उतरे एक ट्रक चालक को भी रौंदता हुआ मकान से टकरा गया। चालक की भी मौत हो गई।

 

मृतकों की पहचान प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा (45), उनके बेटे, ड्राइवर सनाउल्ला खलीफा (40), रामानुजगंज, छत्तीसगढ़, ट्रक चालक उमाशंकर पटेल (40), मदनपुरा, यूपी और एक राहगीर के रूप में हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

 

हादसे में 3 लोग गंभीर घायल भी हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.