बिलासपुर में जन्मदिन पार्टी में अचानक हमला, चाकू से गोदकर युवक की अतड़ियां निकाल दीं

0

बिलासपुर । बिलासपुर में एक जन्मदिन पार्टी में अचानक हमला हुआ, जिसमें एक युवक की अतड़ियां निकाल दी गईं। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है, जहां अशोक नगर मुरुम खदान निवासी श्रवण साहू अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मना रहा था।

 

सभी वहां केक काटने की तैयारी में थे, तभी रिंकू खान, मुन्नू खान और बौना खान सहित 8-10 लड़के पहुंच गए। पुरानी रंजिश के कारण उन्होंने श्रवण व उसके दोस्तों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई।

 

इसी दौरान रिंकू, मुन्नू और बौना ने चाकू निकाल कर श्रवण और उसके साथियों पर हमला कर दिया। वो संभल पाते कि चाकू सीधे श्रवण के पेट में घुसा दिया, जिससे खून से लथपथ श्रवण की अतड़ियां बाहर आ गईं। इस हमले में उसके दो अन्य साथियों को भी चोटें आईं हैं।

 

इसके बाद हमलावर युवक भाग गए। घायलों के अन्य साथियों ने तीनों को तत्काल सिम्स में भर्ती कराया। श्रवण की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दो अन्य की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.