दंतेवाड़ा में किडनैपिंग की कोशिश नाकाम, बाहर से बुलाए गए बाउंसर हिरासत में
दंतेवाड़ा। जिले के तीन अलग-अलग गांवों में 3 से 4 आदिवासी युवकों को जबरन उठाने की कोशिश की गई। बताया गया कि दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार 4-5 बाउंसर भिलाई से गांव पहुंचे थे, जो युवकों को कथित रूप से अगवा करने आए थे। हालांकि, ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने रास्ता रोककर गाड़ियों को घेर लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी संदिग्धों को हिरासत में लिया। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है और बताया जा रहा है कि यह एक पैसों के लेनदेन से जुड़ा विवाद है।
आदिवासी समाज के गीदम ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वट्टी ने बताया कि किसी राजू अंसारी नामक व्यक्ति ने कासोली और कारली समेत कुछ गांवों के युवाओं से नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन बाद में न नौकरी लगवाई और न पैसे लौटाए। युवकों ने जब पैसे वापस मांगे, तो संभवतः राजू अंसारी ने युवकों को डराने या उठाने के लिए बाहर से बाउंसर बुलाए। बाउंसर इन युवकों को लेकर बारसूर के रास्ते जगदलपुर की ओर जा रहे थे।
समाज के लोगों को जब इस हरकत की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ियों को रोका और पुलिस को सूचना दी। बाउंसरों को बारसूर के पास से पकड़ा गया। जितेंद्र वट्टी ने आशंका जताई कि बाउंसर युवकों के साथ क्या करने वाले थे, यह कहना मुश्किल है।
पूर्व जनपद सदस्य और भाजपा नेता राजेश कश्यप ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से खबर मिली कि कुछ युवकों को जबरदस्ती गाड़ियों में भरकर ले जाया जा रहा है और ले जाने वाले पुलिस जैसे दिख रहे थे। जब उन्होंने गीदम थाना प्रभारी से जानकारी ली तो बताया गया कि यह पुलिस की कार्रवाई नहीं है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने पुष्टि की कि बाहर से बाउंसर बुलाए गए थे और मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा है। सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।