छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जोरदार प्रचार, मोदी की गारंटी पर दी तगड़ी कसमें
रायपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है, और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान प्रदेश के सभी नगर निगमों में रोड शो और जनसभाओं का सिलसिला तेज़ कर दिया है। उनका प्रचार उत्तर से लेकर दक्षिण तक धुंआधार तरीके से चल रहा है।
मुख्यमंत्री अपने भाषणों में जनता से यही कह रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी, मतलब मतदाता की गारंटी है। उन्होंने विधानसभा, लोकसभा और उपचुनाव में भाजपा को मिले भरपूर समर्थन का उल्लेख करते हुए कहा कि यही समर्थन अब निकाय और पंचायत चुनाव में भी नजर आ रहा है।
रायपुर में हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है और मोदी की गारंटियों को 13 महीनों में पूरा किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव में जीत की गारंटी मोदी की गारंटी पर आधारित है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने 13 फरवरी को महाकुंभ जाने की जानकारी दी, जहां वे अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों के साथ 144 साल बाद इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने जाएंगे। कांग्रेस पार्टी के कुंभ निमंत्रण को ठुकराते हुए मुख्यमंत्री ने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है, जो भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है, इसलिए उनसे कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है।