आयुष्मान योजना में फर्जी दावों पर छत्तीसगढ़ सरकार की सख्त कार्रवाई: 15 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त, 9 अन्य पर कार्रवाई
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत फर्जी दावों पर सख्त कार्रवाई की है ¹। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के 28 अस्पतालों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 15 अस्पतालों का पंजीयन एक वर्ष के लिए निरस्त कर दिया गया है ²।
इसके अलावा, 4 अस्पतालों को 6 माह के लिए, 4 को 3 माह के लिए निलंबित किया गया है और 5 अस्पतालों को चेतावनी पत्र जारी किया गया है ¹। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट समय-समय पर फर्जी दावों की पहचान कर ट्रिगर भेजती रही है ¹।
इस कार्रवाई के पीछे का कारण यह है कि राज्य नोडल एजेंसी ने संदिग्ध अस्पतालों की पहचान कर राज्य एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई थी ¹। निरीक्षण के दौरान अनियमितताओं के प्रमाण पाए जाने पर सभी 28 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे ¹। अस्पतालों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण समाधानकारक नहीं पाए गए, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है ¹।