सुपेला में मोटरसाइकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सुपेला क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी एम. देवा रेडडी पिता एम. बालकृष्ण रेडडी उम्र 23 साल पता सडक नं. 01 ब्लाक नं. 04 क्वा. नं. 01 सेक्टर 05 भिलाई नगर को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नगर निगम भिलाई मेन ऑफिस सुपेला के सामने से एक मोटरसाइकिल पैशन प्लस क्रमांक सीजी 04 सीई 1591 कीमती 10,000 रुपये चोरी की थी। प्रार्थी होमेन्द्र कुमार देशमुख निवासी कैलाश नगर कुरूद भिलाई दुर्ग ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना सुपेला पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में थाना सुपेला पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।

 

आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी को आज दिनांक 10.02.2025 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि पूरन साहू आर. संगम वर्मा, रविन्द्र बांधव का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.