थाना वैशाली नगर में फर्जी रजिस्ट्री और जमीन हेराफेरी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

0

दुर्ग । दुर्ग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना वैशाली नगर क्षेत्र में फर्जी रजिस्ट्री और जमीन हेराफेरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेन्द्र प्रसाद पिता स्व0 शंकर प्रसाद उम्र 47 वर्ष साकिन नेहरू भवन के पास भिलाई जिला दुर्ग को दिनांक 09.02.2025 को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र प्रसाद ने आरोपी हरिश राठौर को फर्जी डाक्युमेंट बनाने के लिए कहा था और फर्जी आदमी खड़ा कर आरोपी कार्तिक शर्मा, जलन्धर, एन.धनराजू के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री करवाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की थी।

 

इस मामले में पहले से ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन की बिक्री की थी।

 

पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर थाना वैशाली नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.