रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ पाटन में भाजपा की जीत, योगेश निक्की भाले ने 600 मतों से जीत हासिल की

0

रायपुर । रायपुर के पाटन नगर पंचायत में भाजपा के योगेश निक्की भाले ने 600 से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल कर नई इबारत लिख दी है। यह जीत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ माने जाने वाले पाटन में भाजपा की बड़ी जीत है।

 

पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के योगेश निक्की भाले ने कांग्रेस के लक्ष्मी नारायण पटेल को हराया। यह चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ माने जाने वाले पाटन में भाजपा की बड़ी जीत है।

 

वार्डों में भी भाजपा का वर्चस्व पाटन नगर पंचायत के 15 वार्डों में से आठ में भाजपा प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस के सात प्रत्याशी जीतने में कामयाब रहे। भाजपा ने जीत वार्डों में कब्जा किया, उनमें 1, 2, 3, 4, 11, 12, 13 और 15 शामिल हैं, वहीं कांग्रेस ने वार्ड 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 14 में जीत हासिल की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.