रायगढ़ नगर निगम चुनाव: बीजेपी की जीवर्धन चौहान ने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34 हजार वोटों से हराया
रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34 हजार वोटों से हराया है। इसके साथ ही, 33 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली है, जबकि 12 वार्डों में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है।
एक वार्ड में बसपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है, जबकि 2 सीट निर्दलीय को मिली है। रायगढ़ नगर निगम में करीब 69.68% मतदान हुआ है। मेयर के लिए 7 और वार्ड पार्षद के लिए 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।