डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

0

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 में वार्षिक पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया इस कार्यकम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अश्विनी महाजन द्वारा पुलवामा हमले में शहीद वीरो को श्रद्धांजलि एवं राज्यगीत गायन के साथ किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने उदबोधन में महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी भारतीय संस्कृति की धरोहर है इन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार करना होता हैं इन गतिविधियों से छात्रों को विभिन्न क्षेत्र में रचनात्मक कार्य हेतु मंच प्रदान होती है उन्होंने इसके पश्चात कहा कि “संस्कृति को जन्म देना आसान है लेकिन इसे संरक्षित करना मुश्किल है” हमारे पूर्वजों ने इस तरह के समग्र समृद्ध संस्कृति का निर्माण करने के लिए कई वर्षों से लगतार प्रयास किया है उन्होंने विद्यार्थियों को लगातार सीखते रहने की सलाह दी एवं टीचर्स को रोल मॉडल बनाने का आह्वान किया |

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ अल्पना देशपाण्डे ने कहा कि आज यह मंच सभी के लिए खुला होता है। यह प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर सभी कलाकारों को प्राप्त होता है। यह वही मंच है, जहां से देश भर में नाम रोशन करने का अवसर मिलता है। इस मंच पर प्रतिभा दिखाकर देश के बड़े नामी लोग “भविष्य” का राह तय करते है ।

इस अवसर पर अकादमिक, सांस्कृतिक और अन्य प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को पुरस्कार प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओ को पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय,राष्ट्रीय,विश्वविध्यालय स्तर एवं वार्षिक खेल में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओ को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शीला विजय ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य लिपिक भुनेश्वरी कश्यप का विशेष सहयोग रहा I इस प्रकार समस्त शैक्षिणिक एवं आफिस स्टाफ के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.