पंचायत चुनाव के दौरान महाबीरपुर में मारपीट, एक प्रत्याशी का सिर फोड़ा

0

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेशभर की 53 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में बैलेट पेपर से मतदान जारी है। मतदान सुबह 6:45 बजे से शुरू हुआ, लेकिन इसी बीच सूरजपुर के जयनगर के महाबीरपुर में मतदान केंद्र के बाहर मारपीट का मामला सामने आया। बूथ क्रमांक 7 के एक प्रत्याशी ने अपने विपक्षी प्रत्याशी का सिर फोड़ दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

 

वहीं, सरगुजा के अंबिकापुर, लखनपुर और उदयपुर ब्लॉक में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही हैं। बस्तर संभाग में वोटिंग का समय दोपहर 2 बजे तक रखा गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह समय दोपहर 3 बजे तक होगा। मतदान समाप्त होने के बाद उसी दिन मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे, जबकि विवाद या संवेदनशील इलाकों में काउंटिंग अगले दिन होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.