छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने 8 वे वेतन आयोग के गठन का केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने 8 वे वेतन आयोग के गठन का केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू हुए पूरा 10वर्ष हो गया है महंगाई दर स्फूर्ति एक दशक उपरांत मूल वेतन को पुनरीक्षित वेतनमान के लिए गणना कर नया वेतनमान की अनुसंशा करता है ताकि वर्तमान समय पर सेवक व लोक कर्मचारियों को नियमानुसार भत्ता के साथ मुद्रास्फीति दर पर जीवन यापन सरल हो सके प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि सातवें आयोग 2014मे गठित किया गया ओर 2016 में लागू किया गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने वेतन आयोग के अध्यक्ष से आग्रह किया कि सभी वेतन विसंगति को दूर करने नया वेतनमान में विभिन्न कर्मचारियों संगठनों से रायमुशरी कर अनुसंशा करना चाहिए कई वेतन लेवल को मर्ज करने की आवश्यकता क्योंकि चतुर्थ श्रेणी के जितने वर्ग है उसमें अंतराल समाप्त कर दो वर्ग बनाने चाहिए ओर इसी प्रकार तृतीय श्रेणी में विभिन्न कर्मचारियों संवर्ग के कैडरो के वेतन विसंगति को वेतनलेवल में मर्ज करने से व्याप्त वेतन विसंगति दूर किया जा सकता है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आठवां वेतन आयोग के गठन का निर्णय स्वागत योग्य है आयोग की अनुशंसा उपरांत उसको लागू भी जल्दी करना अधिकारी कर्मचारी जगत का ऐतिहासिक निर्णय होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.