दुर्ग में युवती की आत्महत्या : पढ़ाई कर रही 29 वर्षीय लक्ष्मी ने फांसी लगाकर दी जान
दुर्ग । दुर्ग की बमलेश्वरी कॉलोनी स्थित आनंद विहार फेस वन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की सुबह 29 वर्षीय लक्ष्मी उर्फ टीना मंडावी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी ग्राम गुजरा थाना बालोद की रहने वाली थी और वह बमलेश्वरी कॉलोनी में आनंद शुक्ला के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कयम कर इसकी सूचना बालोद में रहने वाले परिजनों को दी। पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश करेगी।