नक्सल उन्मूलन अभियान: बीएसएफ और पुलिस की सफलता, दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर: बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। हरिंदर पाल सिंह सोही, उप महानिरीक्षक, बीएसएफ क्षेत्रीय मुख्यालय, रायपुर और नवल सिंह, कमांडेंट, 135 Bn BSF व पुलिस के समक्ष दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
चार राज्यों की संयुक्त रणनीति, निर्णायक लड़ाई की तैयारी
छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और आंध्र प्रदेश की पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान को तेज करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाई है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार, अब नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है। सीपीआई (माओवादी) संगठन के बड़े लीडरों की प्रोफाइल तैयार कर ली गई है और जल्द ही उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।
नक्सली सप्लाई चैन तोड़ने की रणनीति
संयुक्त अभियान के तहत सिर्फ नक्सली नेताओं पर ही नहीं, बल्कि उनकी सप्लाई चैन पर भी हमला किया जाएगा।
दवाइयां, हथियार, राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना तैयार की गई है।
चार राज्यों की सहमति के साथ जल्द ही यह ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य नक्सल संगठनों की जड़ें हिलाकर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल करना है।