छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी, कई जवान घायल

0

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ सुकमा के किस्ताराम थाना क्षेत्र में हो रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षबलों के साथ एंटी-नक्सलाइट ऑपरेशन की टीम नक्सलियों से मोर्चा लिए हुए हैं।

 

मुठभेड़ की जानकारी:

एक अधिकारी ने बताया कि सुकमा में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और कोबरा के जवान नक्सलियों के साथ गोलीबारी में डटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ दोनों टीमों ने मिलकर ऑपरेशन शुरू किया था। टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद शनिवार को सुबह ही गोलियों की गूंज से इलाका सहम गया।

 

जवानों के घायल होने की खबर:

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई जवान घायल हो गए हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.