बस्तर के जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज की बंद लिफ्ट में मिली मरीज की लाश, 8 दिन से था लापता।
जगदलपुर । बस्तर के जगदलपुर में स्थित डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मरीज की लाश मेडिकल कॉलेज की बंद लिफ्ट में मिली है। बताया जा रहा है कि वह मरीज इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज से कहीं चला गया था और उसके परिजन उसे ढूंढ रहे थे।
मरीज की पहचान:
मरीज का नाम प्रकाश इजागिरी (40) है। वह बीजापुर जिले के नैमेड इलाके का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार था।
इलाज के दौरान लापता:
परिजन 16 फरवरी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। जहां इसे मेल वार्ड में भर्ती किया गया था। वहीं इसका इलाज जारी था। फिर करीब 4 दिन बाद 20 फरवरी को ये कहीं चला गया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और परिजन उसे ढूंढने की कोशिश किए। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।
लाश का पता:
पिछले 2 से 3 दिनों से लिफ्ट के पास से काफी बदबू आने लगी थी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बंद पड़ी लिफ्ट खुलवाई। जब देखा तो नीचे युवक की लाश पड़ी मिली। जिसके बाद शव बरामद किया गया।
मामले की जांच:
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।