पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की गला रेतकर हत्या, शव कुएं में फेंका, 7 दिन बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा
हाजीपुर । बिहार के हाजीपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया, ताकि किसी को शक न हो। यही नहीं, शातिर पत्नी ने गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा कर पुलिस और ससुराल वालों को गुमराह करने की कोशिश की।
गला रेतकर की हत्या, कुएं में फेंका शव
यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के कचहरी गांव का है। 24 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई और शव को गांव के एक सुनसान इलाके में बने कुएं में फेंक दिया गया। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने गहन जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी के अवैध संबंध बने हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की शादी 5 साल पहले हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता गया और पति इस प्रेम कहानी के रास्ते का रोड़ा बन गया। एक दिन पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी साजिशन हत्या करने की योजना बना ली।
हत्या के बाद भी करती रही नाटक
पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 20 फरवरी की रात पति की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। इसके बाद 48 घंटे तक वह ससुराल वालों को गुमराह करती रही और गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस को जब इस कहानी में संशय हुआ, तो उन्होंने गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान महिला और प्रेमी के संबंधों का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
कबूला जुर्म, 7 दिन बाद बरामद हुआ शव
पूछताछ में पत्नी और प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 27 फरवरी को कुएं से शव बरामद किया, जो 7 दिन तक पानी में पड़े रहने के कारण बुरी तरह सड़ चुका था। इस वारदात के खुलासे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने हत्या, साजिश और सबूत मिटाने के आरोप में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।