आज से छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं।

0

रायपुर । छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज 1 मार्च से शुरू हो रही हैं ¹। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी बच्चों को परीक्षा में सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं।

 

सीएम साय का संदेश:

सोशल मीडिया पर सीएम साय ने कहा, “प्रिय विद्यार्थियों, दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।”

 

परीक्षा के महत्व पर जोर:

सीएम साय ने आगे कहा, “परीक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है। अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी परीक्षार्थी अच्छी तैयारी किये होंगे। आप सभी बिना भय के पूरी लगन, पूर्ण आत्मविश्वास और मनोयोग से परीक्षा दें। निश्चित रूप से आप लोगों को सफलता हासिल होगी।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.