हाईकोर्ट के वकील की अभद्रता का वीडियो वायरल

0

कानूनी पेशे के दुरुपयोग से आमजन में आक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

रायपुर। राजधानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में वकीलों द्वारा कानून की मर्यादा लांघने और अपने पेशे का दुरुपयोग करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक खुद को हाईकोर्ट का वकील बताते हुए आम नागरिकों से बदसलूकी करता नजर आ रहा है। वीडियो में वह न केवल गाली-गलौज कर रहा है, बल्कि खुलेआम धमकी देते हुए अपनी दबंगई भी दिखा रहा है।

 

आमजन में भय और आक्रोश

इस तरह के मामलों के बढ़ते ग्राफ से आम लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने लगें, तो न्याय की उम्मीद कहां की जाए? वकीलों की इस प्रकार की दबंगई से न्याय प्रणाली की साख पर भी बट्टा लग रहा है।

 

प्रशासन को निष्क्रिय नहीं रहना चाहिए

ऐसे मामलों में प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कानून को हाथ में लेने वाले वकीलों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि न्याय व्यवस्था पर जनता का भरोसा बना रहे।

 

बार काउंसिल और न्यायिक संस्थाओं की जिम्मेदारी

बार काउंसिल और न्यायिक संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अधिवक्ता अपने कर्तव्यों से न भटकें। यदि कोई वकील दबंगई, दुर्व्यवहार या शोषण में लिप्त पाया जाता है, तो उसकी वकालत पर प्रतिबंध लगाना ही एकमात्र उचित समाधान होगा।

 

दबंग वकीलों पर हो सख्त कार्रवाई

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि अपराधियों को संरक्षण देने के बजाय, उन्हें कठोर दंड दिया जाए। इससे भविष्य में कोई भी कानून की मर्यादा तोड़ने की हिम्मत न करे और जनता का न्याय प्रणाली पर विश्वास बना रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.