सरगुजा में शराब के नशे में धुत शिक्षक को निलंबित किया गया: ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई
सरगुजा । सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गुमगरा खुर्द बरती पारा के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते पर लगातार शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप थे। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में शिक्षक फिर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों ने संकुल समन्वयक को सूचना दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।