व्हील चोर गैंग का आतंक: दो कारों के टायर चोरी, CCTV में कैद हुई पूरी घटना।

0

बिलासपुर । बिलासपुर शहर में इन दिनों व्हील चोर गैंग सक्रिय है, जो रात के अंधेरे में बड़ी सफाई से कारों के टायर चोरी कर रहे हैं। ताजा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गीतांजली नगर कश्यप कॉलोनी का है, जहां शातिर चोरों ने दो कारों के टायर उड़ा लिए। चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन चेहरे ढके होने से पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

 

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शातिर चोर देर रात मौके पर पहुंचे और आराम से कारों के टायर खोलकर फरार हो गए। जब सुबह वाहन मालिकों को घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.