रायपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़: लग्जरी कार में घूमकर चला रहे थे करोड़ों का खेल

0

रायपुर। रायपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात बुकियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लग्जरी जगुआर कार में घूम-घूमकर चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में सट्टा खिलवा रहे थे और IPL से पहले ही अपने नेटवर्क को सक्रिय कर रहे थे।

 

दो बड़े बुकियों की गिरफ्तारी, करोड़ों के लेन-देन का खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास अग्रवाल उर्फ विक्की और सौरभ जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से कई मास्टर आईडी, आधा दर्जन मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं, जिनमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है। पुलिस अब इनके नेटवर्क में शामिल अन्य सट्टेबाजों और ग्राहकों की भी पहचान कर रही है।

 

क्रिकेट मैचों पर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, पुलिस की गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास अग्रवाल और सौरभ जैन रायपुर में ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले, खासकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारी मात्रा में सट्टा लगाया जा रहा था। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच और रायपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

 

Classic777 और Bet999 जैसी ऑनलाइन बेटिंग आईडी से ऑपरेट कर रहे थे नेटवर्क

जांच में सामने आया कि ये आरोपी Classic777, Bet999 जैसी कई ऑनलाइन बेटिंग आईडी के मास्टर थे। इन आईडी के जरिए वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, ऑनलाइन कैसीनो और अन्य स्पोर्ट्स इवेंट्स में सट्टा चला रहे थे। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने और अन्य सट्टेबाजों को पकड़ने में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.