गरियाबंद में सनसनी: प्रेमी युगल ने बरगद के पेड़ से लगाई फांसी, मौके पर मिला सुसाइड नोट

0

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कुम्ही गांव में एक युवक और युवती की लाश बरगद के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 

मृतकों की पहचान टोमेश्वरी साहू (खुटेरी) और टिकेश्वर साहू (कुम्ही) के रूप में हुई है। पुलिस को टिकेश्वर साहू के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया गया है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की गहन जांच कर रही है और सुसाइड नोट में लिखी बातों का खुलासा नहीं किया गया है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.