कोरबा में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित दीपका एसईसीएल साइडिंग पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। 3 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर जा रही मालगाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक का डिब्बा पटरी से उतर गया।
हादसे की जानकारी
घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद से रेलवे ट्रैक भी जाम हो गया, जिससे कोयला परिवहन प्रभावित हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा रेलवे प्रबंधन और कोरबा आरपीएफ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
रेलवे की जांच
रेलवे की आरडी टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत में लगे हुए हैं। बता दें, एसईसीएल का रेलवे ट्रैक ओपन था और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ओपन फाटक होने के चलते भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
एसईसीएल प्रबंधन पर सवाल
इस घटना ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह हादसा रेलवे सुरक्षा की कमी को उजागर करता है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देता है।