दुर्ग में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘ऑपरेशन – सुरक्षा’ अभियान शुरू
दुर्ग । दुर्ग यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए ‘ऑपरेशन – सुरक्षा’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले और माल वाहक वाहनों में सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दुर्ग यातायात पुलिस द्वारा यह अभियान श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर और सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, प्रतिदिन शराब वाहन चेकिंग के लिए अलग-अलग जोन में फिक्स पॉइंट लगाए जाएंगे। वाहन चालकों को ब्रिथएनालाइजर मशीन से चेक किया जाएगा और नशे के हालात में पाए जाने पर वाहन जप्त की जाएगी और न्यायालय पेश किया जाएगा।
इसके अलावा, वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा जाएगा। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए शुरू किया गया है। दुर्ग यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में अपना योगदान दें।