लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, सुपेला में टी. बी. मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया
आज दिनांक 24/3/2025 को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, सुपेला में टी. बी. मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया एवं ही बी- मुक्त छत्तीसगढ़ हेतु . अस्पताल प्रभारी डॉ. पियम सिंह द्वारा सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया। इस कार्यक्रय में बीईटी ओ हितेन्दु कोसरे, ओ.पी भारती, भूषण लाल, होमेन्द्र बेलचंदन सुदेश बाबर, राहुल यादव, एवं कविता तिवारी उपस्थित रहे।
नगर निगम भिलाई के कर्मचारियों द्वारा पोषण आहार प्रदान किया गया।
सुदामा परगनिया, के-के सिंह, राजेश पाल्ले, अशोक कन्नौजिया, जावेद अली एवं प्रशांत द्वारा टी. बी. मरीजो की निश्चय मित्र बनाया गया।