गले में फंदा डालकर युवक झूला हुई मौत
कबीरधाम जिले के पिपरिया नगर पंचायत स्थित वार्ड क्रमांक आठ पर उस समय खलबली मच गई जब नगर के एक युवक ने अपने ही घर के कमरे पर बोर वेल की वायर से फंदा बनाकर घर के कमरे में लगे पंखे पर झूल गया वहीं मृतक का नाम खेलू मनहर पिता दलीराम मनहर उम्र इक्कीस वर्ष निवासी वार्ड नंबर आठ नगर पंचायत पिपरिया थाना पिपरिया जिला कबीरधाम बताया जा रहा है, घटना सुबह लगभग नौ बजे की है बताया जा रहा है कि मृतक सुबह बाहर कही घूमने गया था और वापस लौटने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया खबर लिखे जाने तक मौत का कारण अज्ञात है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मामले में पिपरिया पुलिस ने मार्ग क्रमांक 10/25 धारा 194 बी एन एस एस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया है।