खुर्सीपार में फैला उल्टी दस्त,, स्वास्थ्य अमला ने निरीक्षण कर बाटे क्लोरिन की गोलियां।
आज दिनांक17-12-23 सुबह 9:00 बजे वार्ड नंबर 42 गौतम नगर खुर्सीपार क्षेत्र में उल्टी दस्त की सूचना संबंधित एएनएम के द्वारा मिलने पर क्षेत्र में पर्यवेक्षक केपाल एएनएम अर्चना साहू एवं मितानिनों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया है सर्वे के दौरान उल्टी एवं दस्त के 34 मरीज का पंजीयन किया गया जिनको जिनको दवाई दी गई चार मरीजों को सिविल अस्पताल सुपेला एवं एक मरीज को सेक्टर 9 अस्पताल रेफर किया गया इन सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है नगर निगम के द्वारा आसपास के क्षेत्र में सफाई सफाई की गई नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है एवं 315 घरों में क्लोरीन की गोली बाटी गई एवं क्षेत्र से पीने के पानी का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया विवरण निम्नानुसार है
कुल मरीज 34
उल्टी दस्त के मरीज 6
दस्त के मरीज 26
बुखार के मरीज 2
उल्टी दस्त प्रभावित क्षेत्र गौतम नगर में खुर्सीपार पीएससी इंचार्ज डॉ करण पंसारी यू बीएमओ डा पीएम सिंह सर बी ई ई टीओ हितेंद्र कोसरे एवं विजय कुमार सेजुले के द्वारा क्षेत्र में सघन भ्रमण किया गया